Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan is Kovid positive. His second report has also come positive. CM Shivraj is currently admitted in Viva Hospital in Bhopal. In such a situation, they are handling government work from the hospital itself. Along with this, he is also meeting with officials and ministers through video conferencing. CM Shivraj took a virtual cabinet meeting from the hospital ... During this he shared his experiences of the Corona period with ministers .. Shivraj Singh Chauhan During the cabinet meeting, he has said that he is also washing his clothes in the hospital by himself.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोविड पॉजिटिव हैं। उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सीएम शिवराज इन दिनों भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में अस्पताल से ही वो सरकारी कार्यों को निपटा रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं।सीएम शिवराज ने अस्पताल से कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग ली...इस दौरान उन्होंने कोरोना काल के अपने अनुभव मंत्रियों के साथ शेयर किए..शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की मीटिंग के दौरान कहा है कि वो अस्पताल में अपने कपड़े भी खुद ही धो रहे हैं।
#Coronavirus #ShivrajSinghChauhan